व्यापार

अब नौकरी की जरूरत नहीं, हर महीने कमाएं 8 लाख रुपये, बस इतने रुपये करें खर्च

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण काल लोगों की जिंदगी के साथ-साथ ऑटोजगत को भारी आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को हर कोई एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। अगर आप बेरोजगार हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। आप कम पैसे खर्च करके मोटी रकम आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा आइडिया है- खीरे की खेती जी हां। इससे आपको कम समय में अधिक पैसे कमाने का मौका मिल जाएगा।

बता दें कि इस फसल का समय चक्र 60-80 दिनों में पूरा होता है। वैसे तो खीरा गर्मी के मौसम में होता है, लेकिन वर्षा ऋतु में खीरे की फसल अधिक होती है। खीरे की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है। खीरा की खेती के लिए भूमि का पी.एच. 5.5 से 6.8 तक अच्छा माना गया है। खीरे की खेती नदियों-तालाब के किनारे भी की जा सकती है।

यूपी के एक किसान दुर्गाप्रसाद जो कि खीरे की खेती करके लाखों में कमा रहे हैं। वे कहते हैं खेती में फायदा कमाने के लिए अपने खेतों में खीरे की बुआई की और मात्र 4 महीने में 8 लाख रुपए कमाए है। इन्होंने अपने खेतो में नीदरलैंड के खीरे कि बुआई की थी।

दुर्गाप्रसाद के अनुसार नीदरलैंड से इस प्रजाती खीरे के बीज मागवाकर बुआई करने वाले पहले किसान है। इसमें खास बात यह कि इस प्रजाती के खीरो मे बीज नहीं होते है, जिसकी वजह से खीरे कि मांग बड़े-बड़े होटलों और रेस्त्रां खूब रहती है।

दुर्गाप्रसाद बताते है कि वें उद्यान विभाग से 18 लाख रुपये की सब्सिडी लेकर खेत में ही सेडनेट हाउस बनवाया था। सब्सिडी लेने के बाद भी खुद से 6 लाख रुपए खर्च करने पड़े थे। इसके आलवा उन्होंने नीदरलैंड से 72 हजार रुपए के बीज मंगवाए. बीज बोने के 4 महीने बाद उन्होंने 8 लाख रुपए के खीरे बेचे।

Related Articles

Back to top button