उत्तराखंड

अब चारधाम यात्रा में नहीं होगी बेतहाशा भीड़, रोज केवल इतने यात्री ही कर पाएंगे दर्शन, 45 दिन यही सिस्टम

नई दिल्ली. आगामी तीन मई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा (Char Dhaam Yatra) से पहले, अब उत्तराखंड (Uttrakhand) की धामी सरकार ने तीर्थयात्रियों की संख्या पर डेली लिमिट तय कर दी है।

इस निर्णय के तहत बद्रीनाथ में अब हर दिन 15 हजार, केदारनाथ में 12 हजार, गंगोत्री में 7 हजार और यमुनोत्री में 4 हजार तीर्थयात्री ही दर्शन करने जा पाएंगे।

गौरतलब है कि यह व्यवस्था आगामी 45 दिनों के लिए की गई है। चारधाम यात्रा के लिए RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. यात्रा 3 मई से चारधाम यात्रा शुरु होगी । हालांकि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर सभी यात्रियों को रजिस्ट्रेशन इस बाबत करवाना ही होगा।

उत्तराखंड में चार धाम और हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीख इस प्रकार है-

यमुनोत्री 03 मई
गंगोत्री 03 मई
केदारनाथ 06 मई
बद्रीनाथ 08 मई
हेमकुंड साहिब 22 मई

Related Articles

Back to top button