अब सीएसके के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित, नहीं शामिल है कोई प्लेयर
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल टूर्नामेंट में अब कोरोना महामारी की दस्तक बढ़ती जा रही है और हाल ही में केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सीएसके टीम के तीन मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.
इस बारे में ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक इसमें कोई प्लेयर नहीं है. वैसे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच को पोस्टपोन कर दिया गया है.
वैसे आईपीएल 2021 के आगाज से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कुछ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे और लगातार कोरोना के मामले निकलने के बाद आईपीएल के इस सत्र पर संकट के बादल नजर आ रहे है.
वैसे आईपीएल की मेजबानी बायो सिक्योर बबल में हो रही है और अब तक 29 मैच हो चुके हैं. खबरों के अनुसार, सीएसके टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस की सफाई करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जबकि चेन्नई के सभी प्लेयर्स की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos