राज्य

अब सस्ते में करें सिकंदराबाद और कोचूवेली का सफर, तीन ट्रेनों में लगेंगे एसी इकनॉमी कोच

गोरखपुर: गोरखपुर से सिकंदराबाद और कोचूवेली का सफर अब एसी कोच में भी सस्ते में कर सकेंगे। 83 सीटों की क्षमता वाली हाल ही में बनाए गए थर्ड एसी इकॉनमी के छह कोच गोरखपुर से जाने वाली गोरखपुर-कोचूवेली और गोरखपुर-सिकंदराबाद में लगाए जाएंगे। इसके लिए एनई रेलवे ने अपनी सहमति दे दी है। एनई रेलवे को 43 इकॉनमी कोच आवंटित किए गए थे। उनमें 12 कोच एनईआर में आ भी गए हैं। अब इन्हीं कोच को इन दोनों ट्रेनों में लगाया जाएगा।

किराया कम, सुविधाएं ज्यादा : इस कोच का किराया सामान्य थर्ड एसी कोच से 105 रुपये कम होगा। नई तकनीक से बनाए गए इकॉनमी कोच में कई नई विशेषताएं जोड़ी गई हैं। एंटी फायर डिवाइस के साथ ही इस कोच की सीट काफी आरामदायक बनाई गई हैं। हालांकि, रेलवे भले ही इस कोच का किराया सामान्य थर्ड एसी से कम ले लेकिन तब भी उसे काफी फायदा है। सीटें अधिक होने से गोरखपुर से दिल्ली तक सामान्य थर्ड के पूरे कोच का किराया 76320 रुपये मिलता है। किराया 105 रुपये कम करने के बाद भी इकॉनमी कोच से 79265 रुपये मिलेंगे।

इन दोनों ट्रेनों में रहती है मारामारी : इन दोनों किसी भी त्योहार और गर्मी की छुट्टियों में जबरदस्त मारामारी होती है। ट्रेनों में इकॉनमी कोच लग जाने से गोरखपुर से जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटें मिल सकेंगी। एक ट्रेन में 24 सीटें बढ़ जाएंगी।

Related Articles

Back to top button