राज्य

अब मुंबई लोकल में डेली टिकट पर करें यात्रा, मंथली पास की जरूरत नहीं लेकिन..

मुंबई: मायानगरी की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले मुंबईकर अब डेली टिकट पर लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं और उन्हें मंथली पास बनवाने की जरूरत नहीं है लेकिन ये सुविधा उन्हें ही मिलेगी, जिन्हें कोरोना की दोनों वैक्सीन लग गई हो और उनके वैक्सीनेशन को 15 दिन बीत चुके हों।

मालूम हो कि अभी तक के नियम के मुताबिक किसी व्यक्ति को अगर एक या दो दिनों के लिए भी लोकल यात्रा करनी होती थी तो भी उसे पूरे महीने का पास बनवाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, जो कि यात्रा करने वालों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है।

भारतीय रेलवे ने मेगा ब्लॉक रखा वैसे मुंबईवासियों के लिए आज थोड़ी परेशानी वाला दिन रहा क्योंकि संडे को मुंबई मंडल के उपनगरीय खंड पर भारतीय रेलवे ने मेगा ब्लॉक रखा था जिससे लोकल की कई रूटें बाधित रही हैं, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button