अन्तर्राष्ट्रीय

अब लेबनान पर हमले की तैयारी में इज़राइल, सीमा पर तैनात की सेना

नई दिल्ली : इज़राइल और लेबनान के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच लेबनान अटैक पर अमेरिकी एजेंसी की रिपोर्ट सामने आई है. इसमें बताया गया है कि आईडीएफ (IDF) लेबनान पर लिमिटेड अटैक करने की रणनीति लेकर चल रहा है. वह दक्षिणी लेबनान में 5-10 km का सेनेटरी जोन बनाना चाहता है. आईडीएफ इस जोन में हिजबुल्लाह को पूरी तरह से ख़त्म करने का प्लान बना रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ इस इलाक़े को हिजबुल्लाह फ्री करना चाहती है. आईडीएफ दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल, अयतरुन और बॉर्डर गांवों पर कब्जा चाहता है ताकि हिजबुल्लाह के अटैक को कम कर सके. आईडीएफ पैराट्रूपर्स और गोलानी ब्रिगेड की मदद से इन इलाकों को कंट्रोल करना चाहता है.

दरअसल 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमले और उसके बाद गाजा में इजराइल के सैन्य अभियान के बाद से इजराइल और लेबनान में तनाव बढ़ गया है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान का ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह इजराइल में मिसाइलें, मोर्टार और ड्रोन दाग रहा है और इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की है. एक और पूर्ण युद्ध के संभावित प्रकोप के बारे में चिंताएं बढ़ने के कारण पहाड़ी सीमा के दोनों ओर के हजारों लोग भाग गए हैं.

इससे पहले इजराइल पर हिजबुल्लाह ने हमले तेज कर दिए हैं. लेबनान बॉर्डर पर हिजबुल्लाह ने आईडीएफ के ठिकानों को कई बार निशाना बना चुका है. वहीं हिजबुल्लाह की तरफ से भी नई जंगी तैयारी भी बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ जंग की तैयारी कर रहा है. हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमलों के लिए नए लॉन्चिंग पैड बनाए हैं. माना ये जा रहा है कि ईरान हिजबुल्लाह की तैयारी में मदद कर रहा है.

Related Articles

Back to top button