उत्तर प्रदेशवाराणसी

अब 1:35 घंटे में पहुंचेंगे वाराणसी से वैष्णो धाम

गुरुवार से शुरू हो गई हवाई यात्रा, हफ्ते में तीन दिन लोग कर सकेंगे सफर

सुरेश गांधी

वाराणसी : यूपी की गद्दी पर दोबारा से बैठने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से गोरखपुर की फ्लाइट के साथ ही पूर्वांचल के लोगों को एक और शानदार तोहफा दिया है। अब पूर्वांचल के लोगों को मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कई दिनों का सफर करके नहीं जाना पड़ेगा। अब वाराणसी से 1 घंटे 35 मिनट में कटरा पहुंचा जा सकेगा। या यूं कहे डबल इंजन की सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को हवाई यात्रा का डबल डोज एक साथ देकर पूर्वांचल के लोगों के लिए माता के दरबार में जाना आसान बना दिया है। काशी से माता वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों के लिए गुरुवार से विमान सेवा शुरू हो गयी है।

इसकी बड़ी वजह है काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद से वाराणसी में भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। ऐसे में काशी से माता वैष्णों देवी और जम्मू से काशी आने वाले यात्रियों के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से भक्तों को सफर में काफी आसानी हो जाएगी। वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डे से इंडिगो की ओर से जम्मू के लिए यह पहली उड़ान सेवा होगी। इसके लिए अभी तक कुल 40 यात्रियों ने टिकट की बुकिंग करवाया है। बता दें, ऐसा हो जाने से श्रद्धालुओं को ट्रेन के साथ हवाई यात्रा करने का भी ऑप्शन मिल रहा है. इस हवाई यात्रा के शुरू होने से यात्री कम समय में माता वैष्णों देवी के मंदिर पहुंच सकेंगे. सप्ताह में तीन दिनों के लिए यह विमान सेवा शुरू की गई है। इससे पहले योगी 2.0 की सरकार ने काशी विश्वनाथ से गोरक्षनाथ को जोड़ने के लिए वाराणसी से गोरखपुर की फ्लाइट का वर्चुअल शुभारंभ कर पूर्वांचल के लोगों को यह तोहफा भी दिया है।

उड़ान भरने का समय
बता दें, वाराणसी से जम्मू जाने के लिए इंडिगो का विमान हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगा. यह विमान शाम 4.05 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर 5.40 बजे जम्मू पहुंचेगा. वहीं, शाम 6.25 बजे विमान जम्मू से उड़ान भरकर 8.15 बजे वाराणसी पहुंचेगा. इसके अलावा बता दें, वाराणसी से जम्मू विमान का किराया चार से साढ़े चार हजार के बीच है. हालांकि समय-समय पर यह रेट घटता-बढ़ता रह सकता है. एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि वाराणसी- जम्मू के बीच विमान संचालन की मांग काफी दिनों से थी, लेकिन कोविड की वजह से संचालन नहीं किया जा सका था। अब इस विमान के शुरू होने से माता वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा मिलेगी।

अभी तक दिल्ली होकर जाना पड़ता था
अभी तक वाराणसी से जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा नहीं थी और यात्री वाया दिल्ली होकर जाते थे। वाराणसी-जम्मू के बीच विमान संचालन की मांग काफी दिनों से थी लेकिन कोविड की वजह से संचालन नहीं किया जा सका था। अब इस विमान के शुरू होने से माता वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा होगी।

Related Articles

Back to top button