अब ‘फ्लाइट’ जैसी फीलिंग देगी ‘वंदे मातरम’
देहरादून (गौरव ममगाईं)। अगर आपने एयर फ्लाइट नहीं की है तो अब एयर टिकट कराने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इंडियन रेलवे अब आपको ‘वंदे मातरम’ में फ्लाइट जैसी फीलिंग कराने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना हाईस्पीड ट्रेन ‘वंदे मातरम’ ने रेलवे के अपग्रेडेशन में क्रांति की शुरुआत कर दी है। भारतीय ट्रेन को गति देने के बाद अब ट्रेनों को हाईटेक बनाने की शुरुआत भी हो गई है। इसी के तहत इंडियन रेलवे ने दक्षिण रेलवे में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें यात्रियों को एयरोप्लेन में मिलने जैसी कई आधुनिक एवं हाई क्वालिटी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद रेलवे इस योजना को सभी वंदे मातरम ट्रेनों पर लागू करेगा। चलिये आइये जानते हैं कि इस योजना में क्या खास है ?
यात्रियों को मूल स्थान या गंतव्य तक ले जाएगा रेलवे
नई सेवा के अनुसार, रेलवे यात्रियों को मूल स्थान से रेलवे व रेलवे से गतव्य तक ले जाएगा। दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था होगी। इससे यात्रियों को वीआईपी ट्रीटमेंट जैसा फील कराया जाएगा। रेलवे इस सेवा के माध्यम से यात्रियों का रेलवे पर विश्वास बनाये रखना चाहेगा।
बेहद सुविधाजनक होगी यात्रा
रेलवे ने सबसे ज्यादा ध्यान यात्रा को सुविधाजनक बनाने पर दिया है। ट्रेन में बेहद हाई क्वालिटी की सीटें व एक्सेसीरीज लगाई गई हैं। ट्रेन की बॉडी को भी सुंदर एवं मजबूत बनाया गया है। ट्रैक में भी सुधार किया है। इससे यात्रियों को बेहद आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा का अनुभव हो सकेगा।
यात्रियों का खूब होगा मनोरंजन
रेलवे द्वारा यात्रियों के मनोरंजन के लिए इन्फोर्मेशन व एंटरटेनमेंट की विशेष सेवाओं भी दी जाएंगी। यात्रा के दौरान यात्रियों का खूब मनोरंजन होगा। साथ ही डेटा संरक्षण एवं प्रसारण व बौध्दिक संपदा अधिकार (आईपीआऱ) अधिनियमों का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा।
फूड एंड ड्रिंक की क्वालिटी सुधरेगी
यात्रियों को खाने के हर पसंदीदा फूड व ड्रिंक उपलब्ध होगा, साथ ही फूड क्वालिटी में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। फूड एंड ड्रिंक पैकेट के ऊपर क्यूआर कोड भी होगा, जिसे स्कैन करके ही भुगतान कर सकेंगे।
स्वच्छता पर खास ध्यान, संक्रमण का खतरा नही
अभी तक ट्रेनों में स्वच्छता को लेकर शिकायतें सुनने को मिलती रही हैं, लेकिन नई योजना के तहत वंदे मातरम बाहर व भीतर से चमचमाती दिखाई देंगी। ट्रेनों को भीतर से भी नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा, साथ ही टॉयलेट में विशेष स्वच्छता रखी जाएगी। अब पूरी ट्रेन संक्रमणमुक्त होगी।
जाहिर है कि ये सभी सुविधाएं मिलने से आम यात्रियों का रेलवे पर विश्वास बढ़ेगा, वहीं, रेल यात्रा को प्रोत्साहन मिलने से रेलवे का राजस्व बढ़ेगा, जो राष्ट्र की तरक्की में मदद करेगा।