राज्यस्पोर्ट्स

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए अब 28 जून तक कर सकेंगे आवेदन

स्पोर्ट्स डेस्क : खेल मंत्रालय ने इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल अवार्ड्स के लिए आवेदन जमा करने की समय सीमा को शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया, जिससे ये ऑनलाइन प्रक्रिया 28 जून तक जारी रहेगी.

इससे पहले नामांकन और आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 21 जून थी. भारत सरकार के सचिव सुदर्शन गरलापति के अनुसार, आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 21 जून, 2021 से बढ़ाकर 28 जून, 2021 कर दी गयी.

खेल मंत्रालय ने 20 मई को राष्ट्रीय खेल अवार्ड्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिससे पात्र एथलीटों, कोचों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थाओं को स्व-नामांकन करना था और कोरोना की वजह से लगातार दूसरे साल इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग हुई थी. इससे पहले 2019 तक आवेदकों को आवेदन करने में सक्षम होने के लिए सिफारिशों की आवश्यकता पड़ती थी.

पिछले वर्ष इस शर्त को हटाया गया था क्योंकि लॉकडाउन की वजह से लोगों का कहीं आना-जाना संभव नहीं था. पिछले वर्ष ऑनलाइन समारोह में 74 प्राप्तकर्ताओं ने पुरस्कार लिए थे.

इस दौरान पुरस्कार राशि में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं को 25 लाख रुपये, अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को 15 लाख रुपये, द्रोणाचार्य (जीवनपर्यंत) 15 लाख रुपये और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रुपये पुरस्कार राशि के तौर पर मिले थे.

वही पिछले वर्ष क्रिकेटर रोहित शर्मा, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, पहलवान विनेश फोगाट, पैरालिंपियन मरियप्पन थंगावेलु और टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा को संयुक्त रूप से खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.

Related Articles

Back to top button