टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयव्यापार

अब आप घर बैठे चेक कर सकते है अपना पीएफ बैलेंस, ऐसे करे चेक

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीएफ खाताधारकों के भविष्य निधि खातों पर ब्याज जमा करने पर काम शुरू हो चुका है। श्रम मंत्री ने कहा कि इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है।

केंद्रीय भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के इस फैसले से 6 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ ग्राहकों को लाभ होगा। सूत्रों के अनुसार गंगवार ने कहा है कि कि विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की है कि ग्राहकों को गुरुवार से ही यह लाभ मिलना शुरू हो जाए।

गंगवार ने कहा, “हम जानते हैं कि 2020 में हालात हमारे पक्ष में नहीं रहे।” जब हमने 2020 की शुरुआत में कहा था कि हम वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि पर 8.5 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करने का प्रयास करेंगे तो लोग काफी आश्चर्यचकित थे । आज मैं उस वादे को पूरा कर रहा हूं। “

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: ​वायुसेना से जल्द लेगा विदाई रूसी लड़ाकू मिग-21, जानें क्या है इसकी खासियतें – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

इससे पहले सितम्बर में, ईपीएफओ ​​ने दो अलग-अलग किश्तों में ब्याज राशि भेजने का फैसला किया था लेकिन बाद में मंत्रालय ने ग्राहकों के खाते में एक ही किश्त में 8.5 प्रतिशत की पूरी राशि ट्रांसफर करने का फैसला लिया।

घर बैठे कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस

पीएफ ग्राहक एसएमएस या मिस्ड कॉल के साथ-साथ उमंग ऐप और यूनिफाइड पोर्टल के जरिए घर बैठे अपना पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके अलावा 011-22901406 पर मिस्ड कॉल के जरिए भी आप पीएफ बैलेंस के बारे में जान सकते हैं।

Related Articles

Back to top button