व्यापार

अब ट्रेन में मिलेगा अपना फेवरेट खाना, Swiggy करेगा डिलीवरी, IRCTC के साथ हुई पार्टनरशिप

नई दिल्ली : ट्रेन में सफर करने वालों को अब अपनी पसंद का खाना और अपनी फेवरेट दुकान से खरीदने का मौका मिलेगा. दरअसल, फूड डिलिवरी सर्विस ऐप स्वीगी Swiggy भारतीय रेल में यात्रा करने वालों को डिलीवरी करेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप का मकसद यात्रियों तक खाना पहुंचाने का है. इसके लिए एक पोर्टल का सहारा लेना होगा.

दरअसल, IRCTC ने बंडल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के पहले स्टेज में POC के तौर पार्टरनशिप हुई है. इसमें IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टेल के माध्यम से प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की सप्लाई की जाएगी।

शुरुआत में यह सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर शुरू होगी. इसमें बेंगलुरु, भुवनेश्वर , विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के नाम शामिल हैं. IRCTC ने इसकी घोषणा बीते दिन एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान की थी. इस पार्टनरशिप की बाद से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का एक्सपीरियंस बेहतर हो सकता है।

यह कोई पहली बार नहीं है, IRCTC ने जब किसी फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म के साथ पार्टरनशिप की हो. इससे पहले बीते साल अक्टूबर में Zomato के साथ पार्टनरशिप की थी. यह अलग -अलग स्टेशन पर प्री ऑर्डर फूड डिलिवरी सर्विस देता है।

IRCTC e-catering पोर्टल के जरिए यात्री आसानी से ट्रेन ट्रैवल के दौरान ऑर्डर कर सकते हैं. पैसेंजर को इसमें PNR नंबर एंटर करना होगा, इसके बाद उसे रेस्टोरेंट की वैरायटी नजर आने लगेगी. इसके बाद वह सिलेक्शन करके अपना फूड ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें ऑनलाइन और कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन है।

Related Articles

Back to top button