NPS को गति देने के लिए 75 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगा बीमा नियामक
एजेन्सी/ नई दिल्ली: पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए ‘न्यू पेंशन सिस्टम’ को गति देने के लिए 75,000 लोगों को प्रशिक्षण देगा। इससे सरकार की नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) को क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध कार्यबल तैयार होगा।
पेंशन कोष नियामकीय एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ऐसे प्रशिक्षण संस्थानों की सेवा लेने की प्रक्रिया में है, जिसके पास लोगों को प्रशिक्षित कर प्रतिबद्ध कार्यबल तैयार करने की क्षमता हो और ये एनपीएस के क्रियान्वयन को गति देंगे।
अनुरोध प्रस्ताव के तहत नियामक में 600 जिला मुख्यालय को शामिल करने का प्रस्ताव है। इसमें प्रति सत्र 45 प्रतिशभागी होंगे। इसका मकसद प्रति शाखा एक कर्मचारी को प्रशिक्षण देना है। कुल 1,670 सत्र होंगे।
अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) के दस्तावेज के अनुसार, इस प्रकार करीब 75,000 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिलहाल एनपीएस में 1.14 करोड़ से अधिक अंशधारक और इसके प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 1.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।