टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

NRC पर हमारे PM कुछ बोलते हैं, गृहमंत्रालय कुछ बोलता हैं: संजय राउत

मुंबई: शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एनआरसी (NRC) को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. राउत का कहना है कि एनआरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री के अलग अलग बयान आ रहे हैं.

राउत ने कहा, डीटेंशन सेंटर, एनआरसी पर झूठ कौन बोल रहा हैं ये सामने आना चाहिए, रामलीला मैदान पर पीएम मोदी कुछ बोलते हैं, लोकसभा में उनका गृहमंत्रालय कुछ और बोलता हैं. सच देश के सामने आना चाहिए. राउत ने मांग की कि इस मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाए. झारखंड चुनाव के नतीजों पर राउत ने कहा, बीजेपी को झारखंड में नुकसान होगा, बीजेपी की स्थिति पहले ज्यादा खराब होगी.’

बता दें रविवार को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने एनआरसी और सीएए (CAA) को लेकर कई बाते कहीं. पीएम मोदी ने कहा, ‘नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी नागरिक के लिए, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, के लिए है ही नहीं. यह संसद में बोला गया है. इस कानून का इस देश के अंदर रह रहे 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा. कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए. एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट है क्या?’

पीएम ने कहा, ‘अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ हैं. जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनसे नागरिकता कानून और NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है.’

Related Articles

Back to top button