NRI पर रेप के आरोप लगाने वाली 60 लाख लेती पकड़ी गई
महिला थाना एसएचओ बिमला देवी ने महिला एवं तीन अन्य लोगों को 60 लाख रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है। रेप मामले में आरोपियों को बचाने के लिए महिला और उसके साथियों ने दो करोड़ रुपये की डिमांड की लेकिन मामला 60 लाख रुपये में तय हो गया।
पुलिस ने भट्टू के पास एक ढ़ाणी में छापा मारकर महिला सहित चार आरोपियों को 60 लाख रुपये की राशि सहित गिरफ्तार कर लिया जबकि दो मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने महिला के बयान पर आरोपी एनआरआई और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस को आरोप लगाने वाली महिला की ही गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोप लगानी वाली महिला, रमेश और पृथ्वी, ओमप्रकाश अजीतसर राजस्थान, कृष्ण निवासी साहूवाला व आरोपी एनआरआई और उसके पिता अलीबक्श, ताऊ हाजी दाऊद भट्टू के पास पृथ्वी की ढ़ाणी में लाखों रुपये का लेन देन कर रहे हैं।
महिला थाना एसएचओ बिमला देवी ने तत्काल छापामार दल तैयार करके ढ़ाणी पृथ्वी सिंह पर छापा मारा। पुलिस ने महिला, रमेश, पृथ्वी सिंह, कृष्ण कुमार और आरोपी एनआरआई को पैसे का लेनदेन करते हुए पकड़ लिया। ओमप्रकाश व एक अन्य मौके से भाग निकले। एनआरआई से ऐंठे गए 60 लाख रुपये मौके से बरामद कर लिए गए।
ओमप्रकाश ही उसको शादी में जाने का बहाना बनाकर लेकर आया था और फिर पहले रचे षड्यंत्र के अनुसार महिला को गाड़ी में बिठाकर ले गए, तब कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया।
इसके बाद रमेश, पृथ्वी व कृष्ण मिलकर रेप के केस का भय दिखाकर एनआरआई से पैसे की डिमांड करने लगे। डिमांड 2 करोड़ रुपये की गई और 60 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।
महिला की संदिग्ध गतिविधियों से हुआ शक
महिला थाना पुलिस ने महिला के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस बार-बार महिला को 164 के बयान व जांच में शामिल होने के लिए बुला रही थी लेकिन वह नहीं आई जिससे पुलिस का शक बढ़ता गया।
मोस्ट वांटेड मौके से भागा
इस पूरे मामले का अंजाम देने वाला ओमप्रकाश जो कि मास्टर माइंड है उसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है जो कि पुलिस की रेड के वक्त मौके से भाग निकला। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करेगी कि पहले ऐसी कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।