फीचर्डराष्ट्रीय

NSG सदस्यता के लिए कोशिशें तेज, मोदी आज तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के दौरे पर जायेंगे

narendra-modi-pic_650x400_41466326620नई दिल्ली: एनएसजी देशों में भारत को शामिल किए जाने को लेकर चीन के विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शंघाई कॉ-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक में शामिल होने ताशकंद और उज्बेकिस्तान जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात चीनी राष्ट्रपित शी चिनपिंग से भी हो सकती है।

उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम इस दौरान NSG पर चीन का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे। सियोल में फिलहाल NSG देशों की बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि इस दौरान भारत की सदस्यता पर बात हो सकती है । वहीं खबर है कि 23 और 24 को NSG की समग्र बैठक में भारत की सदस्यता पर ज़ोर लगाने के लिए विदेश सचिव एस जयशंकर को भी सिओल भेजा जा सकता है, जहां NSG की बैठक है।

क्या है एनएसजी?
– न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप 48 देशों का संगठन
– परमाणु ईंधन, उससे जुड़े साज़ो सामान, तकनीक पर नियंत्रण
– परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल पर ज़ोर
– 1974 के पोकरण परमाणु परीक्षण के बाद गठन
– NPT पर दस्तख़त करने वालों से ही कारोबार

एनएसजी में भारत की कवायद
– एनएसजी में शामिल होने की भारत की अर्ज़ी
– परमाणु अप्रसार में भारत का ठोस रिकॉर्ड
– परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण इस्तेमाल
– चीन भारत को सदस्य बनाने के ख़िलाफ़
– भारत ने NPT पर दस्तख़त नहीं किए: चीन
– नॉर्वे, न्यूज़ीलैंड, द. अफ्रीका को भी ऐतराज़
– अमेरिका भारत की सदस्यता के समर्थन में
– 48 में से अधिकतर देश भारत के समर्थन में

Related Articles

Back to top button