NSG कमांडों से घिरे रहेंगे योगी आदित्यनाथ, बढाई गई सुरक्षा
नई दिल्ली : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे। आईजी एसटीएफ रामकुमार ने बताया कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।
बड़ीखबर : विभागों के बंटवारे को लेकर सीएम योगी और मौर्य में ठनी, शाह ने लगाई क्लास
– यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही योगी आदित्यनाथ एनएसजी कमांडो के घेरे में आ गए। आतंकी खतरे को देखते हुए अभी तक योगी आदित्यनाथ को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली थी।
– उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ के निवास स्थल गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में दो कंपनी अतिरिक्त पीएसी तैनात कर दी गई है। महंत योगी आदित्यनाथ के मठ गुरु गोरक्षनाथ की आउटर और इनर कॉर्डेन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पहले मेन गेट पर चेकिंग होने के बाद कोई भी योगी आदित्यनाथ के भवन तक पहुंच जाता था, लेकिन अब उसे पांच वैरियर्स पर चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। सीएम यानी योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए सीएम के प्रोटोकॉल की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद ही अब कोई उनसे मिल सकेगा।