NSG लेफ्टि. कर्नल समेत पठानकोट आतंकी हमले में शहीद जवानों को आज अंतिम विदाई

नई दिल्ली: पठानकोट आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिन जवानों को आज आखिरी विदाई दी जाएगी, उनमें गुरदासपुर के सूबेदार मेजर (रिटायर्ड) फतेह सिंह, हवलदार कुलवंत सिंह और अंबाला के गुरसेवक सिंह शामिल हैं। एनएसजी के लेफ़्टिनेंट कर्नल निरंजन का पार्थिक शरीर भी उनके घर बेंगलुरु पहुंच चुका है।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय राइफल निशानेबाज़ सूबेदार मेजर (रिटायर्ड) फतेह सिंह ने 1995 में कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता था। वह डिफेंस सिक्योरिटी कोर का हिस्सा थे और डोगरा रेजिमेंट के साथ थे।
गुरदासपुर के ही हवलदार कुलवंत सिंह डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स के हिस्सा थे। कुछ ही महीने पहले उनकी एयरफोर्स स्टेशन में पोस्टिंग हुई थी। अंबाला के रहने वाले गुरसेवक सिंह कुछ ही दिन पहले छुट्टी के बाद ड्यूटी पर पहुंचे थे। उनकी शादी भी कुछ ही समय पहले 19 नवंबर को हुई थी।