देश की सबसे बड़ी उर्जा प्रदाता एनटीपीसी ने पूरे किए सफलता के 46 वर्ष
बेगुसराय: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) का 46 वां स्थापना दिवस शनिवार को बरौनी यूनिट में समारोह पूर्वक मनाया गया। झंडोत्तोलन कर समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्य महाप्रबंधक सी. रवि ने कहा कि 1975 में एनटीपीसी की स्थापना भारत में बिजली के विकास को गति देने के लिए शुरू किया गया था। आज एनटीपीसी 24 कोयला आधारित स्टेशन, सात संयुक्त चक्र गैस/तरल ईंधन आधारित स्टेशन, दो हाइड्रो आधारित स्टेशन, एक पवन आधारित स्टेशन, दस संयुक्त सहित 62 हजार 910 मेगावाट (जेवी/सहायक सहित) उत्पादन कर रही है। नौ कोयला आधारित एवं एक गैस आधारित संयुक्त उपक्रम तथा 12 नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं से भी बिजली उत्पादन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि फोर्ब्स वर्ल्ड बेस्ट एम्प्लॉयर- 2020 और प्लाट टॉप 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिंग में एनटीपीसी का स्थान द्वितीय तथा इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (आईपीपी) में भारतीय सार्वजनिक उपक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष एनटीपीसी को महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिष्ठित एफआईसीसीआई के जूरी कमेंडेशन सर्टिफिकेट द्वारा भी सम्मानित किया गया है।एनटीपीसी ने अंतरराष्ट्रीय बिजली कारोबार में भी प्रवेश किया है, बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एक करार कर बांग्लादेश के खुलना में कोयला आधारित 1320 मेगावाट की परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। एनटीपीसी ने ग्रीन एनर्जी के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में 45 सौ मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन में प्रमुख भूमिका निभाई है।
बरौनी परियोजना का अधिग्रहण एनटीपीसी द्वारा 15 दिसम्बर 2018 को किया गया है। हस्तानांतरण के बाद इस परियोजना के काम को ससमय पूरा करने के लिए प्रयास किया जा रहा तथा परियोजना के यूनिट-6, 7 एवं 8 को सिंक्रोनाइज किया जा चुका है यूनिट 9 का ट्रायल ऑपरेशन नवम्बर महीने में पूरा कर कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। बरौनी यूनिट ने पिछले एक साल में कई महत्वपूर्ण योजना को मूर्त रूप दिया है। पर्यावरण सुरक्षा के लिए 43 हजार 500 वृक्षारोपण किया गया। विजन और मिशन के अनुसार एनटीपीसी बरौनी ने एक टीम के रूप में कार्य किया है। आने वाले दिनों में सामुदायिक विकास, सीएसआर गतिविधियों के लिए कड़ी मेहनत करनी है।
ये भी पढ़ेें: अमेरिका के परमाणु सुरक्षा प्रशासन की निदेशक ने दिया इस्तीफा
कोविड के दौरान कॉरपोरेट के रूप में एनटीपीसी ने सभी हॉस्पिटल्स में कोविड पॉजिटिव कर्मचारियों, आश्रितों और सभी सहयोगियों के इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ गठजोड़ करने के लिए समय पर पहल की है। स्वास्थ्य की सुरक्षा और स्वयं की निगरानी के लिए चिकित्सा वस्तुओं के लिए विशेष प्रतिपूर्ति भी प्रदान की जा रही है। मौके पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पी.बी. प्रसाद, महाप्रबंधक (परियोजना) एस.के. पांडा, महाप्रबंधक (प्रचालन) आर.के. राय, अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) उमा शंकर गुप्ता, एक्सक्यूटिव अध्यक्ष भीम सिंह, महासचिव एस. विश्वास, मानव संसाधन अधिकारी शशि शेखर एवं दिनकर शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।