नई दिल्ली : केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के संयंत्रों ने जुलाई से सितंबर तक दूसरी तिमाही में उत्पादन में 13.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एनटीपीसी के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अप्रैल से सितंबर तक वर्तमान वित्त वर्ष की पहली छमाही में 145.87 अरब यूनिट विद्युत का उत्पादन किया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 0.4 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि एनटीपीसी कोयला संयंत्रों ने अप्रैल से सितंबर के दौरान 94.21 प्रतिशत की उच्च उपलब्धता बनाए रखी है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह उपलब्धता 90.26 प्रतिशत थी। इस तरह कंपनी ने पिछले वर्ष के मुकाबले परिचालन उत्कृष्टता के उच्च स्तर का प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय है कि 62.9 गीगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ, एनटीपीसी समूह में 70 बिजली स्टेशन हैं, जिनमें 24 कोयला, सात संयुक्त चक्र गैस/तरल ईंधन, एक हाइड्रो, 13 नवीकरण के साथ 25 सहायक और जेवी पावर स्टेशन शामिल हैं।