पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7000 के पार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोविड 19 का प्रकोप पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक रहा और इस दौरान 631 नये मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 7000 को पार कर गया जबकि संक्रमण से 23 और लोगों की मृत्यु से मृतकों की संख्या 134 पर पहुंच गई। पाकिस्तान में कोराना वायरस के संक्रमण से प्रभावित की कुल संख्या 7018 हो गई है और पंजाब प्रांत में कोविड का सबसे अधिक कहर है। यहां संक्रमित 3276 हैं और 35 की मौत हो चुकी है। वैसे सर्वाधिक मौतें सिंध और खैबर पख्तूनख्वा में 45-45 हुई हैं। यहां संक्रमण प्रभावित कृमशः 2008 और 993 हैं।
शुक्रवार को आए आंकड़ों में बलूचिस्तान में 305 संक्रमण की चपेट में और पांच की मौत हुई है । पाकिस्तान के समक्ष चुनौती यह है कि एकतरफ जहां वायरस संक्रमित और इससे मरने वालों की संख्या बढ रही है वहीं चिंता की बात यह कि संक्रमण प्रभावितों में मरने वालों के प्रतिशत में भी इजाफा हो रहा है।गिलगित बलासितान में 245 संक्रमित और तीन की मौत हुई है। राजधानी इस्लामाबाद में 145 प्रभावित और एक की मृत्यु हुई है। पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 46 संक्रमित हैं।