राज्यराष्ट्रीय

एसडीएम कॉलेज में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 306, दो हॉस्टल सील, एंट्री बैन

नई दिल्ली: कर्नाटक के धारवाड़ जिले के एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में कोरोना वायरस संक्रमित छात्रों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कॉलेज में कोरोना संक्रमित छात्रों की संख्या अब 306 पहुंच गई है। शुरू में यह 66 छात्र संक्रमित मिले थे, जिसके बाद यह संख्या 281 पहुंची और संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेज में कोरोना वायरस के विस्फोट के बाद दो हॉस्टलों को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित छात्रों की इलाज हॉस्टल के कमरे में ही किया जा रहा है। हालांकि, सावधानी के तौर पर हॉस्टल परिसर में एंट्री पूरी तरह से बैन है। शनिवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि कॉलेज परिसर में 281 केस मिलने के बाद कैंसप कोविड-19 का क्लस्टर बन गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद परिसर में हुआ कोरोना विस्फोट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मुझे बताया गया है कि परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम था जिसके बाद वहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी 1788 छात्रों का टेस्ट किया है, कुछ की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल में कोरोना वायरस 34 और 12 केस सामने आए हैं। हालांकि, इनमें से किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में कोविड-19 से लड़ाई के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने से इनकार करते हुए कहा कि हम प्रतिबंध लगाने की स्थिति में नहीं हैं। शादियां और अन्य कार्यक्रम भी चल रहे हैं।

धारवाड़ जिला प्रशासन ने एसडीएम कॉलेज के 500 मीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। आसपास के इलाकों को सेनेटाइज किया गया है। कॉलेज में विजिटरों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। अभी तक कॉलेज परिसर के बाहर और आसपास के क्षेत्रों संक्रमण की कोई सूचना नहीं मिली है। डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि कोई भी लक्षण दिखाने देने पर तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना टेस्ट करवाएं। सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button