भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार के करीब
नयी दिल्ली: विश्व भर में कहर ढा रही कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी भारत में भी अपने पैर पसारती जा रही है और देश में इससे संक्रमितों की संख्या 12759 तक पहुंच गयी है लेकिन अच्छी खबर यह है कि केरल में पिछले 24 घंटों में केवल एक नया मामला सामने आया है और ओडिशा में एक भी मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 941 नये मामले सामने आये हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। इस दाैरान 183 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं।
उन्होंने बताया कि देश के 325 जिलों में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। पुड्डुचेरी के माहे जिले से पिछले 28 दिन से कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है और देश के 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिनों से ऐसा कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है। कश्मीर घाटी में संक्रमण के 14 नये मामले सामने आने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 314 हो गयी। प्रदेश में लगभग 35 मरीजों काे विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण प्रभावित जिलों में आज बक्सर भी शामिल हो गया और जिले में दो पॉजिटिव मरीज मिलने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज दोपहर आई रिपोर्ट में बक्सर में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से एक की उम्र 67 वर्ष और एक की 35 वर्ष है। दोनों पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बक्सर आए हैं। उन्होंने बताया कि इनके बारे और जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं।
गुजरात में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 105 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 871 हो गयी है जबकि तीन और लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या 36 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि 60 साल की एक महिला की अहमदाबाद में, 80 साल के एक पुरूष की बोटाद में तथा 62 साल के एक पुरुष की कच्छ में मौत होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है। महिला मधुमेह की बीमारी से भी और 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे। अब तक अहमदाबाद में 17, वडोदरा और सूरत में पांच-पांच, भावनगर में तीन, बोटाद, कच्छ, गांधीनगर, पाटण, पंचमहाल और जामनगर में एक-एक मौत हुयी है।
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में 42, सूरत में 35, आणंद में आठ, वडोदरा में छह, बनासकांठा और नर्मदा में चार-चार, राजकोट में तीन, गांधीनगर, खेडा और पंचमहाल में एक-एक नये मामले आये हैं। राज्य में संक्रमण के 105 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 871 हो गयी है। राज्य के 33 में से अब तक 23 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं।
तमिलनाडु में एक व्यक्ति की मौत के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। साथ ही 25 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1267 हो गयी है। मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने जिलाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है जो महज 1.2 प्रतिशत है। असम में संक्रमण के दो नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 34 हो गयी। दोनों ही मामले माेरागांव जिले के हैं और दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मोरीगांव जिले में कोरोना के दो नये मामले सामने आये हैं। वे दोनों तबलीगी जमात से लौटे लोगाें के संपर्क में आये थे। उन्होंने बताया कि तीन मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। राज्य में अब तक कुल पांच लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं।