उत्तर प्रदेशउन्नाव

Unnav : जिले में चार अप्रैल तक चलेगा पोषण पखवाड़ा

उन्नाव : केंद्र सरकार द्वारा पोषणके प्रति जागरूकता लाने एवं कुपोषण के कारण एवं निवारण के संबंध में चलाए जा रहे अभियानों के प्रति आम जनों को जागरूक करने एवं उनकी भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में 21 मार्च से चार अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है| जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा अभियान से संबंधित जिला पोषण समिति के सभी संबंधित अधिकारियों जैसे सभी उपजिलाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं|

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण अभियान के तहत पहले सप्ताह यानि 21-27 मार्च के मध्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा शून्य से छह वर्ष के बच्चों का वजन और लंबाई की नाप लेते हुए स्वस्थ बच्चों की पहचान कर उत्सव के आयोजन के साथ-साथ कुपोषित बच्चों की भी पहचान की जाएगी| पोषण पखवाड़ा के द्वितीय सप्ताह यानि 28 मार्च- से चार अप्रैल के मध्य लैंगिक समानता, जल प्रबंधन, एनीमिया की रोकथाम तथा लोगों में विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों में पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु स्वस्थ भारत के आधुनिक एवं पारंपरिक प्रथाओं के एकीकरण पर केंद्रित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा| उक्त अभियान के दौरान आयोजित किए जाने वाली गतिविधियों की ऑनलाइन फीडिंग भी सभी सहयोगी विभागों द्वारा पोषण अभियान पोर्टल पर भी की जानी है|

Related Articles

Back to top button