स्पोर्ट्स

NZ Vs Eng: न्यूजीलैंड ने तीसरे T-20 में इंग्लैंड को 74 रनों से हराया

एजबेस्टन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 74 रन से हराते हुए सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है। एजबेस्टन में खेले गए मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिन एलन (83) और ग्लेन फिलिप्स (69) की पारियों की मदद से 202/5 का स्कोर बनाया। जवाब में पूरी इंग्लिश टीम 128 रन बनाकर आउट हो गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए। इसके बाद एलन ने जबरदस्त पारी खेली। नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए फिलिप्स ने भी उम्दा पारी खेली और न्यूजीलैंड ने अपना स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 55 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के चलते इंग्लैंड लक्ष्य से दूर रह गई।

एलन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 156.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 83 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जमाए। एलन ने दूसरे विकेट के लिए टिम सीफर्ट के साथ 44 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने तीसरे विकेट के लिए फिलिप्स के साथ मिलकर 88 रन भी जोड़े। फिलिप्स ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 9वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। पारी की शुरुआत करने आए जॉनी बेयरस्टो (12) और विल जैक्स (11) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद डेविड मलान (2), हैरी ब्रूक (8) और लियाम लिविंगस्टोन (2) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कुछ संघर्ष दिखाया और 21 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। मोईन अली ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button