स्पोर्ट्स
NZvIND: ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं ‘मैन ऑफ द सीरीज’

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की ‘हैट्रिक’ लगाने वाले भारतीय टीम को चौथे वन-डे आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, टीम इंडिया पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाकर सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी है। सीरीज का आखिरी व पांचवां मुकाबला रविवार, 3 फरवरी को वेल्गिंटन में खेला जाएगा।
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा टीम की अगुआई में टीम इंडिया को चौथे वन-डे में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में टीम इंडिया की महज 92 रन पर ही सिमट गई थी। वह भारत का वन-डे क्रिकेट की इतिहास में सातवां सबसे कम स्कोर था।

बता दें कि विराट को अंतिम दो वन-डे और टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। विराट के बदले रोहित को टीम की कमान सौंपी गई। आइए जानते हैं ऐसे में सीरीज जीत के साथ-साथ पांच मैचों की इस वन-डे सीरीज में कौन से खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज के हकदार हो सकते हैं। ये हैं वो तीन खिलाड़ी जिनमें से किसी एक को मैन ऑफ द सीरीज के लिए चुना जा सकता है।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सबसे सफल गेंदबाज के रूप में साबित हुए। हाल ही में वनडे क्रिकेट में उन्होंने 55 मुकाबलों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है और इसी के साथ वे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी को पहले व तीसरे वन-डे में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। चौथे मैच में वह टीम में शामिल नहीं थे। पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीन मैचों में शमी 7 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 8 विकेट लेकर शीर्ष पर अभी भी मौजूद हैं।
मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सबसे सफल गेंदबाज के रूप में साबित हुए। हाल ही में वनडे क्रिकेट में उन्होंने 55 मुकाबलों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है और इसी के साथ वे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी को पहले व तीसरे वन-डे में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। चौथे मैच में वह टीम में शामिल नहीं थे। पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीन मैचों में शमी 7 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 8 विकेट लेकर शीर्ष पर अभी भी मौजूद हैं।
शिखर धवन
धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों में 182 रन बनाए हैं। नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में उन्होंने 103 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, दूसरे और तीसरे वनडे मैचों में धवन ने क्रमशः 66 और 28 रन बनाए, जबकि चौथे वन-डे वह केवल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शिखर धवन अभी शीर्ष पर हैं।
धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों में 182 रन बनाए हैं। नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में उन्होंने 103 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, दूसरे और तीसरे वनडे मैचों में धवन ने क्रमशः 66 और 28 रन बनाए, जबकि चौथे वन-डे वह केवल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शिखर धवन अभी शीर्ष पर हैं।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा धाकड़ बल्लेबाज के रूप में माने जाते हैं। वह बल्लेबाजों की विशेष श्रेणी में आते हैं। रोहित एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन बार 200 या उससे अधिक रन बनाए हैं। नेपियर में खेले गए पहले वनडे में वह केवल 11 रन पर आउट होने वाले रोहित ने दूसरे वनडे में 90 के स्ट्राइक रेट से 87 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान रोहित ने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। रोहित इस सीरीज में अब तक 167 रन बना चुके हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वन-डे में 200 या उससे अधिक वनडे मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन गए।
टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा धाकड़ बल्लेबाज के रूप में माने जाते हैं। वह बल्लेबाजों की विशेष श्रेणी में आते हैं। रोहित एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन बार 200 या उससे अधिक रन बनाए हैं। नेपियर में खेले गए पहले वनडे में वह केवल 11 रन पर आउट होने वाले रोहित ने दूसरे वनडे में 90 के स्ट्राइक रेट से 87 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान रोहित ने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। रोहित इस सीरीज में अब तक 167 रन बना चुके हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वन-डे में 200 या उससे अधिक वनडे मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन गए।