स्पोर्ट्स

NZvIND LIVE: जीत से एक कदम दूर टीम इंडिया

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज का आखिरी मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की 253 रन की चुनौती का सामना कर रही न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक 41 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सेंटनर 17* और हेनरी 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

NZvIND LIVE: जीत से एक कदम दूर टीम इंडिया इससे पहले न्यूजीलैंड को पहला झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया। शमी ने हेनरी निकोल्स (8) को शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े केदार जाधव के हाथों कैच आउट करवाया। इसके शमी ने न्यूजीलैंड को 37 रन के स्कोर पर दूसरा झटका दिया। शमी ने घातक बनते जा रहे ओपनर बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (24) को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मुनरो ने पारी में एक छक्का और दो चौके लगाए।

कीवी टीम को तीसरा झटका अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के रूप में लगा। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टेलर को महज एक रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर क्रीज से चलता कर दिया। न्यूजीलैंड को चौथा झटका कप्तान केन विलियमसन के रूप में लगा। विलियमसन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में केदार जाधव का शिकार बने। तीन चौकों की मदद से 39 रन बनाने वाले विलियमसन शिखर धवन को कैच थमा बैठे।

विलियमसन के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम भी 37 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल का शिकार हो गए। चहल ने टॉम को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कॉलिन डि ग्रैंडहोम (11) को युजी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

वहीं, अंबाती रायुडू (90), विजय शंकर (45) और अंत में हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी (22 गेंदों में 45 रन) के बूते टीम इंडिया ने 49.5 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 252 रन बनाए। एक समय भारतीय टीम 9.3 ओवर्स में महज 18 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से टीम को उबारते हुए रायुडू-विजय शंकर ने 98 रन की साझेदारी की फिर रायुडू ने जाधव के साथ मिलकर 74 रन बनाए। आखिर में हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी के बूते ही वेलिंगटन वन-डे में टीम इंडिया 252 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

आखिरी वन-डे में भारतीय टीम टॉस ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके पहले भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। मेहमान टीम ने पांचवें ओवर में ही महज आठ रन के स्कोर पर अपने कप्तान को गंवा दिया। पेसर हेनरी की शानदार आउटस्विंग गेंद पर वे क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित 16 गेंदों पर केवल 2 रन ही बना सके।

इसके अगले ही ओवर में पिछले मैच के हीरो रहे ट्रेंट बोल्ट ने शिखर धवन को निपटाया। यह सीरीज में चौथा मौका था जब गब्बर बोल्ट का शिकार बने। शिखर धवन को ट्रेंट बोल्ट ने थर्ड मैन पर मैट हेनरी के हाथों कैच कराया। धवन ने एक चौके की मदद से 13 गेंदों पर 6 रन बनाए।

टीम अभी दो करारे झटकों से उबरी भी नहीं थी कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल एकबार फिर जल्दी आउट हो गए। शुभमन को मैट हेनरी ने कवर पर मिचेल सैंटनर के हाथों लपकवाया। शुभमन ने 11 गेंदों में एक चौके की सहायता से 7 रन बनाए।

तीन विकेट गिरने के बाद अब सारा दारोमदार एमएस धोनी के अनुभवी कंधों पर था। मगर कीवी गेंदबाजों की हवा में तैरती गेंदों का उनके पास भी कोई जवाब नहीं मिला। टीम के स्कोर में अभी एक ही रन जुड़ पाया था कि बोल्ट की लेट स्विंग पर माही ने अपनी लाइन खो दी। नतीजतन उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया। धोनी ने 6 गेंदों पर केवल एक रन बनाया।

अंबाती रायडू और विजय शंकर की साझेदारी तब टूट गई जब विजय शंकर केवल 45 रन बनाकर रनआउट हो गए। विजय ने अपनी 64 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए। विजय ने रायडू के साथ 98 रनों की अहम साझेदारी की।

केदार जाधव मैट हेनरी के गेंद पर बोल्ड हो गए. केदार ने 45 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। अंबाती रायडू अपने शतक से चूक गए जब 44वें ओवर में मैट हेनरी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कॉलिन मुनरो को डीप एक्सट्रा कवर पर कैच देकर आउट हो गए। रायुडू ने अपना 10वां अर्धशतक लगाया।

दोनों टीम इस प्रकार है:

इसके पहले भारतीय टीम में तीन अहम बदलाव किए गए हैं। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद सिंह धोनी फिट होकर दिनेेेश कार्तिक की जगह लेंंगे।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चौथे वन-डे में आराम के बाद लौटे हैं। स्पिनर कुलदीप यादव को आराम देकर हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को आज आजमाया जाएगा।
चौथे वन-डे में पहली बार जीत का स्वाद चखने वाली न्यूजीलैंड के खतरनाक खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। पीठ में चोट के चलते उनकी जगह कॉलिन मुनरो को शामिल किया गया है।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार

न्यूजीलैंड: कॉलिन मुनरो , हेनरी निकोल्स , केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, जिम्मी नीशाम, मिचेल सेंटनर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, टाड एस्टल, हेनरी

Related Articles

Back to top button