मध्य प्रदेशराज्य

सीमा सुरक्षा बल के 490 नव आरक्षकों की शपथ परेड सम्पन्न

इंदौर : सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर में नव आरक्षक बैच संख्या 198 एवं 199 के कुल 490 नव आरक्षको की शपथ परेड का आयोजन किया गया। उपरोक्त बैच का शपथ परेड संस्थान के परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राम प्रसाद मीणा, भापुसे, विशेष महानिदेशक (विशेष संक्रिय) सीमा सुरक्षा बल रायपुर ने परेड की सलामी ली।

इस परेड के परेड कमांडर नव आरक्षक गौरव कुमार एवं सभी नव आरक्षको ने मुख्य अतिथि के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानकर देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को बनाये रखने की शपथ ली। शपथ परेड के उपरान्त नव आरक्षको द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें मलखम्ब एवं भंगड़ा नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

उक्त बैच को 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न हथियारों, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रिडिंग, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, सीमा की निगरानी, आतंकवाद एवं उग्रवादियो से लड़ने की कला, इत्यादि का गहन प्रशिक्षण दिया गया।

Related Articles

Back to top button