मोटापा एक ऐसी समस्या है जो की कई बिमारियां को बुलावा देती है। मोटापा होने से हार्ट अटैक, जोड़ो में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, जैसी कई बिमारियां हो सकती है। हाल ही में हुए एक रिसर्च से एक और बीमारी का पता लगाया गया है, इसमें बताया गया है कि मोटापा दिल की बिमारियों के लिए बहुत ही हानिकारक होता है, चाहे फिर आपको मेटाबोलिज्म सम्बन्धी बीमारी हो या ना हो। हालांकि, कुछ लोग इस रोग से मुक्त पाए गए है। मोटापे से कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है जैसे :
कैंसर :
स्तन कैंसर, कमर में कैंसर जैसी बिमारियों का कारण बनता है मोटापा। शोधों की माने तो गर्भाशय में भी कैंसर होने का खतरा बना रहता है।
जोड़ो में दर्द :
मोटापे के कारण लोगों को जोड़ो के दर्द का सामना करना पड़ता है, साथ ही साथ असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है।
सांस लेने में तकलीफ :
मोटापे में सांस लेने में काफी तकलीफ होती है। चाह कर भी फुर्ती से काम नहीं कर पाते और जल्द ही थकान की वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।
हार्निया:
वज़न बढने का कारण हार्निया होता है, वज़न के साथ-साथ हार्निया का भी आकार बढ़ने लगता है और एक बड़ा रूप ले लेता है।