स्पोर्ट्स

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका जाने में आई बाधा, 7 दिन लेट होगी सीरीज, घर बैठेंगे खिलाड़ी!

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (India Tour Of South Africa) एक सप्ताह आगे खिसक सकता है. इस बारे में बीसीसीआई (BCCI) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) के बीच बात चल रही है. साउथ अफ्रीका समेत अफ्रीका महाद्वीप के कई देशों में कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमीक्रॉन (Omicron) के मिलने के चलते भारत-दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इसके चलते दौरा आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि दौरा कैंसिल होने की अभी कोई संभावना नहीं है. इंडिया ए टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में ही है और वहां पर दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेल रही है. बीसीसीआई ने इस दौरे को भी रद्द नहीं किया है.

भारतीय टीम को 9 दिसंबर को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए दक्षिण अफ्रीका जाना था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, अभी टीम के रवाना होने को होल्ड पर रख दिया गया है. साथ ही टीम सेलेक्शन को भी हाल फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. टीम सेलेक्शन की मीटिंग कानपुर में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के बाद ही होनी थी. बीसीसीआई टीम इंडिया के दौरे को आगे बढ़ाने के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड से गंभीरता से बात कर रही है. बातचीत में रास्ता निकलने के बाद ही टीम सेलेक्शन की मीटिंग होगी और रवाना होने की नई तारीख सामने आएगी. तब तक खिलाड़ी घर पर रह सकते हैं. भारत की न्यूजीलैंड से सीरीज 8 दिसंबर को खत्म हो जाएगी.

तीन साल बाद दक्षिण अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया
भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मुकाबले खेलने हैं. करीब तीन साल बाद यह दौरा हो रहा है. इसके तहत टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है तो वनडे सीरीज सुपर लीग में आएगी. इससे पहले 2018 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. भारत ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरा किया था. तब भारतीय कैंप में कोरोना मामले सामने आने के बाद मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां टेस्ट टालना पड़ा था. यह टेस्ट अब साल 2022 में होना तय हुआ है.

जोखिम भरे देश कैटेगरी में है दक्षिण अफ्रीका
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को ओमीक्रॉन वैरियंट सामने आने के बाद ट्रेवल एडवायजरी में जोखिम भरे देश की कैटेगरी में रखा है. 30 नवंबर को ओलिंपिक में जैवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का दक्षिण अफ्रीका जाना कैंसिल कर दिया गया था. वहां वे ट्रेनिंग और तैयारी के लिए जा रहे थे. लेकिन कोरोना मामलों के चलते बात नहीं बन पाई. इससे पहले नेदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा बीच में ही छोड़ दिया था. उन्होंने यह फैसला यूरोपीय देशों के ट्रेवल बैन के चलते लिया.

दक्षिण अफ्रीका में 1 दिसंबर को कोरोना के 8561 नए मामले सामने आए. हालांकि यह नहीं बताए गए कि इनमें से कितने मामले ओमीक्रॉन के थे.

Related Articles

Back to top button