राज्य

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने बढ़ाया मध्याह्न भोजन तैयार करने वाले रसोइयों और सहायकों का पारिश्रमिक

नई दिल्ली. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को स्कूलों में मध्याह्न भोजन तैयार करने वाले रसोइयों और सहायकों का मासिक पारिश्रमिक 1,400 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया।

एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस फैसले से 55,000 स्कूलों में काम करने वाले 1.10 लाख रसोइयों और सहायकों को फायदा होगा। इस संबंध में सालाना 74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लाभार्थियों को बढ़ा हुआ पारिश्रमिक अक्टूबर 2023 से पूर्वव्यापी रूप से मिलेगा।

पटनायक ने यह भी घोषणा की कि रसोइयों और सहायकों की मृत्यु के मामले में उनके परिजनों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। पटनायक ने किसानों को सरकारी योजनाओं और आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकियों के बारे में जागरूक करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में नियुक्त कृषक साथियों के वार्षिक आकस्मिक व्यय के लिए सहायता बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

सीएमओ के एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सरकार ने कृषक साथियों के वार्षिक आकस्मिक व्यय के लिए सहायता 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दी है, जिससे लगभग 13,600 कृषक साथियों को लाभ होगा। 2007-08 में राज्य ने जिलों के प्रमुख किसानों को कृषक साथी नियुक्त किया था। प्रत्येक पंचायत से कम से कम दो कृषक साथियों का चयन किया गया।

Related Articles

Back to top button