स्पोर्ट्स डेस्क : राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने मंगलवार को ये ऐलान किया है कि ओडिशा सरकार अगले 10 सालों तक भारतीय हॉकी टीमों की प्रायोजक बनी रहेगी. पटनायक ने भुवनेश्वर में भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों के सम्मान समारोह के दौरान ये ऐलान किया. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हाल में खत्म हुए ओलंपिक में कांस्य जीतकर पिछले 41 वर्ष से चला आ रहा मेडल जीतने का इंतजार खत्म किया था
वही महिला टीम चौथे स्थान पर रही थी जो उसका इन खेलों में बेस्ट प्रदर्शन है. पटनायक ने प्रत्येक प्लेयर को 10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार सौंपने के बाद बोला कि, हमारी टीमों ने ओलंपिक में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इतिहास रचा. पटनायक ने दोनों टीमों के सहयोगी स्टाफ के लिए भी पांच–पांच लाख रुपये के पुरस्कार का ऐलान किया.
ओडिशा सरकार 2018 से राष्ट्रीय हॉकी टीमों को प्रायोजित कर रही है. पटनायक ने बोला कि ओडिशा सरकार टीमों की उपलब्धियों और विश्व की शीर्ष टीमों में शामिल होने की क्षमता को देखते हुए अगले 10 साल तक दोनों टीमों को अपना समर्थन जारी रखेगी. उन्होंने बोला कि, ओडिशा में हम इस बात से उत्साहित हैं कि हॉकी इंडिया के साथ हमारी भागीदारी से देश ने ये शानदार उपलब्धि हासिल की है.
मेरा मानना है कि ओडिशा और हॉकी एक दूसरे के पर्याय बनने के लिए ही बने हैं. हम हॉकी इंडिया से अपनी भागीदारी जारी रखेंगे. ओडिशा अगले 10 सालों तक भारतीय हॉकी टीमों का सहयोग करता रहेगा. इस मौके पर दोनों टीमों ने प्लेयर्स के हस्ताक्षर वाली जर्सी सीएम को भेंट की. पटनायक के अनुसार, आपने टोक्यो में अपने शानदार प्रदर्शन से हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. भारतीय हॉकी के पुनरुद्धार का गवाह बनने के लिए भारत के लिए यह भावनात्मक पल हैं.