ओडिशाः भीड़ में बिगड़ी पत्रकार की तबीयत, PM मोदी ने तुरंत भेजी अपने डॉक्टरों की टीम
बारिपदाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के बारिपदा में अपनी चुनावी रैली में भाषण बीच में रोककर अपने चिकित्सा दल को भीषण गर्मी में बेहोश हो गए एक व्यक्ति को देखने को कहा। बेहोश हो गए युवक की पहचान टेलीविजन पत्रकार डी बरीक के तौर पर की गई जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया। बारिपदा में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत था।
मोदी को जब युवक के बेहोश होने का पता चला तो उन्होंने अपना भाषण रोककर सभा में उपस्थित भीड़ से कुछ जगह बनाने को कहा ताकि युवक को हवा लगती रहे। प्रधानमंत्री के चिकित्सा दल ने बरीक को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। बाद में युवक का इलाज अस्पताल में भीषण गर्मी का प्रकोप झेलने वाले रोगियों के लिए बनाए गए विशेष वार्ड में किया गया और वह स्वस्थ हो गये। एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी।
बरीक ने प्रधानमंत्री की इस उदारता के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘‘अचानक से मुझे कुछ भी दिखना बंद हो गया और मैं बेहोश हो गया। मैं सुन नहीं पाया था कि प्रधानमंत्री ने अपने डॉक्टरों से मेरा इलाज करने को कहा। बाद में लोगों ने मुझे बताया कि मोदीजी मेरी सेहत को लेकर चिंतित थे।”