उड़ीसा: कोरोना के कारण इस शैक्षणिक सत्र में प्लस-2 व दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करने में देरी हो सकती है लेकिन निश्चित रुप से परीक्षाएं आयोजित होंगी । राज्य के विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने यह बात कही ।
उन्होंने कहा कि क्लास प्रोमोशन की बात अलग है लेकिन दसवीं व 12वीं की परीक्षाएं अलग हैं । दसवीं व 12वीं की परीक्षाएं हर साल फरवरी में आयोजित होती थी । लेकिन इस बार कोरोना के कारण पढाई नहीं हो सकी है । इसलिए कम से कम तीन माह के पढाई के बाद ही परीक्षाएं आयोजित होंगीं ।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार यदि अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षाएं न कराने का निर्णय लेती है तो बात अलग है, अन्यथा हमें देरी से ही सही ये परीक्षाएं आयोजित करनी होगी अन्यथा बच्चों के भविष्य खराब हो सकता है । उन्होंने कहा कि दिसंबर 31 के बाद स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा ।