उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

यूपी के संभल में 46 साल के बाद खुला पुराना शिव मंदिर, मिलीं प्राचीन मूर्तियां

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल से बंद पड़ा एक प्राचीन शिव मंदिर प्रशासन ने 15 दिसंबर को फिर से खोल दिया। इस मंदिर में प्राचीन शिवलिंग के साथ-साथ एक हनुमान जी की मूर्ति और एक कुआं भी मिला है। जब प्रशासन ने मंदिर का पुनर्निर्माण कराया और कुएं की खुदाई की तो वहां से दो मूर्तियां भी मिलीं जो माता पार्वती की थीं।

400 साल पुराना कार्तिक शंकर मंदिर

यह मंदिर 400 साल पुराना है और इसे कार्तिक शंकर मंदिर कहा जाता है। 1978 से यह मंदिर बंद पड़ा था। अब प्रशासन ने इसकी सफाई करवाकर मंदिर को फिर से खोल दिया है। 15 दिसंबर को इस मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई।

मंदिर के बारे में 82 साल के विष्णु शरण रस्तोगी जी ने बताया कि उनके परिवार के करीब 40-42 घर खग्गू सराय इलाके में रहते थे और परिवार के सभी धार्मिक कार्यक्रम इसी मंदिर में होते थे। वह बताते हैं कि मंदिर के कुएं से जल लाकर पूजा की जाती थी।

मंदिर की पुनः शुरुआत

मंदिर के खुलने से इलाके के लोग खुशी से झूम उठे हैं। अब यह प्राचीन मंदिर फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है और लोग पूजा-अर्चना के लिए यहां पहुंचने लगे हैं। प्रशासन की ओर से मंदिर को फिर से सजा-संवारा गया है और अब यहां नियमित पूजा अर्चना की जा रही है।

वहीं यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक खुशी का पल है। 46 साल बाद इस मंदिर का फिर से खुलना इस इलाके के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास को पुनर्जीवित करने जैसा है। मंदिर के खुलने के बाद स्थानीय लोग श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button