स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन भारत की ओर से तीरंदाजी में दीपिका कुमारी अच्छी शुरुआत के बाद ख़राब फॉर्म होने के चलते रैंकिंग राउंड की व्यक्तिगत स्पर्धा में नौवें स्थान रहीं. अब दीपिका का मैच अगले राउंड में भूटान की कर्मा से होगा. दीपिका समय बीतते बीतते प्रतिद्वंदियों के खिलाफ पिछड़ती गईं. दीपिका पहले छह निशानों के बाद आठवें स्थान पर रहीं.
इस दौरान उनका स्कोरर 56 रहा और दूसरे एंड के बाद वो पहले 10 स्थान पर खिसक गईं. इसके बाद 18वें शॉट के बाद दीपिका ने 10वें स्थान बरकार रखा लेकिन फिर पिछड़ती गईं और हॉफ खत्म होने तक वो 14वें स्थान पर थीं. दीपिका फिर बेहतर प्रदर्शन कर टॉप 10 में लौटीं. इस दौरान उन्हें पांचवें एंड में 59 अंक मिले.
चौथे स्थान पर आने के बाद दीपिका फिर से पीछे हो गईं. वही रैंकिंग राउंड के बाद दीपिका कुमारी 663 अंकों के साथ नौंवे स्थान पर रहीं और उन्होंबे टॉप 10 में जगह कायम रखी.
रैंकिंग राउंड में कोरिया की एन सैन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. वो 680 अंकों के साथ पहले पायदान पर रहीं और विश्व रिकॉर्ड बनाने से 12 पॉइंट्स से चूक गईं. इससे पहले ओलंपिक रिकॉर्ड यूक्रेन की लीना हेरासिमेको के नाम था जिन्होंने 1996 अटलांटा ओलंपिक के दौरान 673 का स्कोर किया था.