राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक उद्घाटन समारोह : पाक ध्वजावाहक ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान 23 जुलाई को विभिन्न देश के प्रतिनिधियों ने अपने देश का झंडा थामे मार्च-पास्ट किया. वैसे कोरोना की वजह से ओलंपिक के 125 वर्षों के इतिहास में ये पहली बार ये बिना दर्शकों के आयोजन हो रहा है. इस मार्च पास्ट में सभी खिलाड़ी मास्क पहने थे. वही पाकिस्तान के ध्वजावाहकों ने मास्क सही से नहीं लगाया था.

पाकिस्तान के ध्वजावाहक बैडमिंटन प्लेयर महूर शहजाद और शूटर खलील अख्तर थे. इस पर लोगों ने ध्यान दिया और अब इसकी चर्चा हो रही है. शहजाद का मास्क उनकी ठुड्डी के नीचे था, खलील के मास्क ने उनके नाक को नहीं बल्कि मुंह को ढका था. ताजिकिस्तान और किर्गिजस्तान के भी कई प्लेयर्स ने बिना मास्क के ही मार्च पास्ट में भाग लिया था.

टोक्यो 2020 के नियमों के मुताबिक सहकर्मी, एथलीट, प्रेजेंटर को हमेशा मास्क लगाए रखना अनिवार्य है. कोरोना की वजह से ओलंपिक में कई तरह के नियम हैं. इस बार मेडल जीतने वाली प्लेयर्स को ग्रुप फोटो लेने की मंजूरी नहीं होगी. साथ ही मेडल लेते टाइम उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना होगा.

ये भी पढ़े : 21वें नंबर पर भारत ने किया मार्च पास्ट, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद

Related Articles

Back to top button