स्पोर्ट्स

ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले प्लेयर का जल्द हो वैक्सीनेशन : आईओए

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस वर्ष होगा. हालांकि, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले प्लेयर्स के कोरोना टीकाकरण की कवायद शुरू हो गयी है.

इस बीच भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अधिकारियों से बोला कि कि यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ओलंपिक के लिये रवाना होने वाले प्लेयर्स के टीकाकरण जल्द शुरू कराने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाये.

वैसे बुधवार को पटियाला और बेंगलुरू में नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में किये गये 741 एहतियाती परीक्षण में विभिन्न खेलों के 30 प्लेयर और सहयोगी स्टाफ पॉजिटिव निकले थे लेकिन इनमे से कोई भी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाला प्लेयर नहीं है.

हालांकि आईओए की इस मामले में सोच अलग है क्योंकि वे सभी समान सुविधा में ट्रेनिंग कर रहे हैं. आईओए महासचिव राजीव मेहता ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि, हम प्लेयर्स के कोरोना पॉजिटिव होने से चिंतित हैं लेकिन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले सभी प्लेयर सुरक्षित हैं.

हमने टीकाकरण के लिए दो बार स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र भी लिखा लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने बोला कि, हम पहले ही एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स संघ के महासचिव (डॉ. राजीव रंजन) के साथ दो दौर की बात कर चुके हैं. उन्होंने बोला है कि प्लेयर्स का टीकाकरण शुरू हो सकता है.

वैसे भारत से लगभग 80 प्लेयर्स ओलंपिक के लिये अब तक क्वालीफाई कर चुके है और टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगी.

वैसे आईओए प्रमुख नरिंदर बत्रा की राय पर मेहता विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले प्लेयर्स के टीकाकरण की योजना की जानकारी देंगे जिससे कि बाद में कोई प्रॉब्लम नही हो.

मेहता ने बोला कि, आईओए अध्यक्ष को लगता है कि हमें वाडा से स्वीकृति लेनी चाहिए जिससे कि बाद में कोई प्रॉब्लम नहीं हो क्योंकि हम प्लेयर्स के शरीर में कुछ डाल रहे हैं, फिर भले ही यह टीका हो.

वो आईओसी मेंबर भी हैं और नियमों को जानते हैं. हमें जल्द से जल्द वाडा की जवाब मिलने की उम्मीद है और एम्स से भी जिससे कि हम ओलंपिक के लिये जाने वाले प्लेयर्स टीकाकरण करा सकें.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button