राज्यस्पोर्ट्स

कुछ चरणों की ओलंपिक मशाल रिले यहाँ नहीं होगी आयोजित

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले के कुछ चरणों को जापान की राजधानी की सड़कों से हटाया गया है. ऐसा कोरोना के फैलने की आशंका के मद्देनजर लिया गया है .

इस बारे में जापान की क्योडो समाचार एजेंसी ने टोक्यो मेट्रोपॉलिटन (महानगर) सरकार के हवाले से बोला कि रिले को नौ से 16 जुलाई तक सार्वजनिक सड़कों पर नहीं होगी.

ये भी पढ़े : जापान में ओलंपिक मशाल रिले के प्रोग्राम में क्यों हुआ बदलाव, जाने वजह

क्योडो ने बोला कि आयोजक 17 जुलाई से 23 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह तक के रिले के फॉर्मेट पर फैसला करेंगे. मार्च में पूर्वोत्तर जापान में शुरू हुई रिले में कई रुकावट आई थी. इसमें कार्यक्रम को छोटा या मार्ग में बदलाव करना भी है.

टोक्यो में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने से 11 जुलाई तक आपातकाल लागू है. टोक्यो में मंगलवार को 476 नए मामलों की पुष्टि हुई है, वही पिछले मंगलवार को 435 नए मामले मिले थे. अब ये लगातार 10वां दिन है जब सात दिन पहले की तुलना में ज्यादा मामले निकले है.

Related Articles

Back to top button