स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री से इतिहास रच दिया तो अब बारी महिला हॉकी टीम की है. पहले 41 वर्षों में पहली बार ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में एंट्री लेने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की टक्कर अब सोमवार यानि 2 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में होगी.
वैसे रविवार को भारत की पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, भारत की सेमीफाइनल में अब टक्कर बेल्जियम से होगी. वही पुरुष हॉकी टीम 49 साल बाद सेमीफाइनल में खेलेगी. दूसरी ओर 41 वर्षों में पहली बार महिला हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा जो भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से होगा.
इससे पहले शनिवार को महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया था. सीके बाद मौजूदा विजेता ग्रेट ब्रिटेन की आयरलैंड पर 2-0 की जीत से भारत की क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो गयी. भारत को अंतिम आठ के लिये ग्रेट ब्रिटेन की जीत की दरकार थी. भारत ने अपने ग्रुप में टॉप फोर में रहा है.
भारत ने लगातार मैचों में आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया. वैसे हर पूल से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट दौर में जगह बनाती है. वैसे भारतीय महिला टीम ने ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 में मास्को ओलंपिक में किया. जहां वो सेमीफाइनल में गयी थी और चौथे स्थान पर रही थी.