राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : फुकुशिमा और सापोरो में भी दर्शकों की एंट्री पर लगी रोक

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से टोक्यो ओलंपिक के दो अन्य प्रांतों में भी ओलंपिक मुकाबलों के लिए दर्शकों के स्टेडियम में आने पर रोक लग गयी है. अब जब इन खेलों के शुरू होने में दो हफ्ते से भी कम का टाइम बचा है तब टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने बैन की पुष्टि की है.

इससे पहले टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने इसी हफ्ते टोक्यो और तीन अन्य प्रांतों में दर्शकों के स्टेडियम में आने पर रोक लगायी थी. इसके बाद दर्शकों को आने की मंजूरी दे चुके दो प्रांत भी योजना से पीछे हट गए हैं.

इसके चलते उत्तर-पूर्व जापान के फुकुशिमा ने बेसबाल और सॉफ्टबॉल मुकाबलों की मेजबानी बिना दर्शकों के कराने का फैसला किया है. उत्तरी प्रांत होकाइडो के सापोरो में फुटबॉल मैच खाली स्टेडियम में होंगे.

Related Articles

Back to top button