स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में महिला सिंगल्स टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक ने इतिहास रच दिया है. बेलिंडा बेनकिक ने गोल्ड मेडल जीता है, बेलिंडा बेनकिक ने महिला सिंगल्स टेनिस का गोल्ड जीतने के बाद इस पदक को अपने देश के महान प्लेयर रोजर फेडरर के नाम किया है.
दरअसल, टोक्यो 2020 में महिल सिंगल्स के फाइनल में उतरने से पहले दिग्गज प्लेयर रोजर फेडरर ने बेलिंडा बेनकिक को एक संदेश भेजा था और उन्हें जीत के लिए प्रेरित किया था. बेलिंडा बेनकिक फेडरर को अपना आदर्श मानती हैं, 20 बार के ग्रैंडस्लैम खिताब के विजेता रोजर फेडरर ओलंपिक में कभी सिंगल्स में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए हैं.
फेडरर ही नहीं, बेनकिक की आदर्श मार्टिना हिंगिस भी ओलंपिक में गोल्ड जीतने में विफल रही हैं. उन्होंने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है. मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी वैसा कर पाऊंगी, हो सकता है कि मैं उन्हें ये ओलंपिक पदक देकर उनकी मदद कर सकूं. ये मार्टिना और रोजर दोनों के लिए है.
बताते चले कि स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने पांच बार ग्रैंडस्लैम जीता है, एक भी बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल नहीं जीता है. बेलिंडा बेनकिक ने ग्रैंडस्लैम तो छोड़िए, कभी फाइनल तक का सफर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में नहीं किया है, वो अभी 24 साल की हैं और वो अपने लंबे करियर में बहुत कुछ हासिल कर सकती हैं.