राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : लवलीना, सिंधु समेत इन दोनों ने पदक की ओर बढ़ाये कदम, ये खिलाड़ी हार के साथ बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में शुक्रवार को भारत के लिए पीवी सिंधु ने बैडमिंटन महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनायीं, वही मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भी पदक पक्का किया. पुरुष हॉकी टीम ने लीग चरण के अंतिम मैच में जापान को मात दी. टीम ने पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी हार से बाहर हो गयी.

तीरंदाजी: दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में अन सान (दक्षिण कोरिया) से हारने के बाद बाहर हुई. उन्हें कोरिया की सान ने 6-0 से हराया. इससे पहले उन्होंने सेनिया पेरोवा (रूस ओलंपिक समिति) को शूट ऑफ में मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन वो इस लय को बरकरार नहीं रख पाईं.

बैडमिंटन: रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची (जापान) को सीधे गेमों में मात दी. सिंधु ने 21-13, 22-20 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री ली.

मुक्केबाजी: लवलीना बोरगोहेन (महिला 69 किग्रा) ने नियेन चिन चेन (चीनी ताइपे) को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया. पहली बार ओलंपिक में खेल रहीं लवलीना ने ताइवान की निएन चिन चेन को क्वार्टर फाइनल में 4-1 से मात दी. सिमरनजीत कौर महिला 60 किग्रा भार वर्ग के अंतिम 16 में सुदोपोर्न सीसोंदी (थाईलैंड) से 0-5 से हारी. उनका सफर इस हार के साथ खत्म हो गया.

हॉकी: भारतीय पुरुष टीम ने पूल ए के अपने अंतिम मैच में जापान को 5-3 से मात दी. भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वह लीग चरण के बाद अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रही. क्वार्टर फाइनल मैच एक अगस्त को होगा. भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखी. अब उसका मैच दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम से होगा.

एथलेटिक्स : अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठ मिनट 18.12 सेकेंड का टाइम निकालकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, वो फाइनल में जगह बनाने से चूके. दुती चंद महिला 100 मीटर की दौड़ में 11.54 सेकेंड के साथ अपनी हीट में सातवें और 45वें स्थान पर रहीं. एम पी जबीर पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़ में 50.77 सेकेंड के साथ अपनी हीट में सातवें और 33वें स्थान पर रहे. चार गुणा 400 मीटर की मिश्रित रिले टीम दूसरी हीट में आठवें और 13वें व अंतिम स्थान पर रही.

घुड़सवारी : फवाद मिर्जा इवेंटिंग स्पर्धा में ड्रेसेज दौर के बाद तालिका में संयुक्त रूप से सातवें पायदान पर हैं.

गोल्फ: पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के दूसरे दौर में अनिर्बान लाहिड़ी 16 होल के खेल के बाद 20वें पायदान पर हैं. उदयन माने ने दूसरा दौर का खेल पूरा किया और वो 57वें स्थान पर हैं.

सेलिंग (पाल नौकायन): केसी गणपति और वरुण ठक्कर पुरुष स्किफ 49ईआर की तीन रेस में 17वें, 11वें और 16वें पायदान पर रही. महिला लेजर रेडियल की नौवीं और दसवीं रेस में नेत्रा कुमानन 37वें और 38वें पायदान पर रही. पुरुष लेजर में विष्णु सरवनन 20वें पायदान पर आ गए. वो आज एक रेस में तीसरे पायदान पर थे.

निशानेबाजी : मनु भाकर और राही सरनोबत महिला 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में क्रमश: 15वें और 32वें पायदान पर रहकर फाइनल्स में जगह नहीं बना सकी.

Related Articles

Back to top button