राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : तमिलनाडु प्लेयर्स को ये इनाम देंगे सीएम एमके स्टालिन

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर राज्य के प्लेयर्स को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ओलंपिक में तीन करोड़ रुपये का अवार्ड देने का ऐलान किया है.

उन्होंने इसके साथ सिल्वर मेडल जीतने पर राज्य के प्लेयर्स को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रुपये के नकद अवार्ड देने का ऐलान किया.

उन्होंने बोला कि, सरकार उन प्लेयर्स को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है जो ग्लोबल टूर्नामेंटों में अपनी अलग पहचान बनाते हैं. ये नकद अवार्ड सरकार की तरफ से दिए जाएंगे.

नेहरू स्टेडियम में प्लेयर्स के लिए एक विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर का उद्घाटन करने के बाद स्टालिन ने बोला कि राज्य सरकार हमेशा खेलों को समर्थन और प्रोत्साहन देगी.

उन्होंने इस अवसर पर टीकाकरण में भाग लेने वाले छह एथलीटों को पांच-पांच लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि वितरित की. इसमें नौकायन में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले नेथरा कुमानन, वरुण ठक्कर और के सी गणपति के अलावा टेबल टेनिस प्लेयर जी साथियन एवं शरथ कमल और पैरालंपियन टी मरिअप्पन भी थे.

तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण के युवा कल्याण और खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग और तमिलनाडु ओलंपिक संघ के तत्वावधान में आयोजित इस टीकाकरण शिविर में सीएम ने बोला कि, एथलीटों को शारीरिक मजबूती और प्रेरणा की आवश्यकता होती है.

हमने डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि तमिलनाडु में चार क्षेत्रों में ओलंपिक अकादमी की स्थापना होगी. हमारे वादे पूरे होंगे.

Related Articles

Back to top button