राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : खेल गांव में भारतीय निशानेबाजों की एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजों का 15 सदस्यीय दल और सहयोगी स्टाफ के साथ शनिवार को खेल गांव आया. मई से ही प्रैक्टिस और टूर्नामेंटों के लिए क्रोएशिया में रह रही टीम जगरेब से सीधे टोक्यो आई है. वो तैयारियों के सिलसिले में 11 मई को जगरेब आये थे. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने निशानेबाजों के टोक्यो पहुंचने की पुष्टि की.

भारत के ज्यादातर प्लेयर कल रात यहां से विशेष विमान से टोक्यो के लिए निकलने वाले है. भारतीय निशानेबाज पदक के प्रबल दावेदार बोला जा रहा है. भारतीय निशानेबाजों ने हाल ही में ओसिएक में खत्म हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में अनुकूल प्रदर्शन नहीं किया. भारतीय टीम एक गोल्ड, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ 10वें स्थान पर रही थी.

Related Articles

Back to top button