राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : 100 मीटर रेस में इटली के इस खिलाड़ी को गोल्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक की फर्राटा दौड़ में 9.8 सेकेंड के टाइम निकलकर इटली के लेमंट मार्सेल जैकब्स ने गोल्ड मेडल जीता. इटली ने पहली बार 100 मीटर दौड़ का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. जैकब्स ने जब पहला स्थान हासिल किया तो सब हैरान रह गए. उन्होंने गोल्ड मेडल की होड़ में अमेरिका के फ्रेड कर्ले और कनाडा के आंद्रे डिग्रासे को पीछे छोड़ा.

रिटायरमेंट ले चुके उसेन बोल्ट ने पिछले 13 वर्ष से इस स्पर्धा में दबदबा बनाया था. जैकब्स की जीत से कुछ ही मिनट पहले उनके देश के जिनयामार्को टाम्बेरी और कतर के ऊंची कूद के एथलीट मुताज एस्सा बारशिम के एक समान कूद में बराबरी के चलते दोनों को गोल्ड मेडल मिला. इससे पहले वेनेजुएला के युलिमार रोजास ने त्रिकूद स्पर्धा में 15.67 मीटर की कूद लगाकर 26 वर्ष पुराने वर्ल्ड रिकार्ड को तोडा.

Related Articles

Back to top button