राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : शुक्रवार को इन दो खेलों से पदक की आस

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में 13वें दिन पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-3 से मात देकर कांस्य पदक जीता. पहलवान रवि दहिया फाइनल में हारने की वजह से गोल्ड नहीं जीत पाए. उन्होंने देश को दूसरा सिल्वर मेडल दिलवाया.

ओलंपिक के 14वें दिन भारतीय महिला हॉकी टीम पर सभी नजर होगी, जो कि कांस्य पदक जीतने के लिए ब्रिटेन के खिलाफ मैदान पर आएगी. कुश्ती में पहलवान बजरंग पूनिया ओलंपिक में अपना सफ़र शुरू करने वाले है.

भारत 14वें दिन का कार्यक्रम

एथलेटिक्स : गुरप्रीत सिंह, पुरुष 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा, तड़के दो बजे
प्रियंका गोस्वामी व भावना जाट, महिला 20 किमी पैदल चाल दोपहर 1:00 बजे
पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले पहला चरण, दूसरी हीट, शाम 5:07 बजे

गोल्फ: अदिति अशोक व दीक्षा डागर महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड तीन, सुबह 4:00 बजे
हॉकी: भारत बनाम ब्रिटेन, महिला कांस्य पदक मैच, सुबह 7:00 बजे

कुश्ती: बजरंग पुनिया बनाम अरनाजर अकमातालिव (किर्गिस्तान), पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सुबह 8:00 बजे शुरू होने के बाद आठवां मैच
सीमा बिस्ला बनाम सर्रा हमदी (ट्यूनीशिया), महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा रेपेचेज दौर , सुबह 8:00 बजे शुरू होने के बाद दूसरा मैच

Related Articles

Back to top button