राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : भारत को पुरुष हॉकी टीम से मैडल की आस

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सिर्फ दो पदक अपने किये है. अब मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली पुरुष हॉकी टीम मंगलवार 3 अगस्त को सेमीफाइनल मैच खेलेगी. इसके अलावा एथलेटिक्स में अनु रानी और तेजिंदरपाल सिंह तूर पर भी निगाहें होगी. वही महिला रेसलर सोनम मलिक भी खेलेंगी.

इससे एक दिन पहले पीवी सिंधु ने देश के लिए दूसरा पदक जीता तो भारत की पुरुष हॉकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन से सेमीफाइनल में पहुंची. इसके साथ भारत के फवाद फाइनल में पहुंचे हैं. कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो में छठवें पायदान पर रही.

11वें दिन भारत का शेड्यूल

एथलेटिक्स:
अनु रानी (महिला भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए), सुबह 05:50 बजे
तेजिंदरपाल सिंह तूर (पुरुष गोला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए), सुबह 03:45 बजे

पुरुष हॉकी: भारत बनाम बेल्जियम (सेमीफाइनल), सुबह 7 बजे

कुश्ती : सोनम मलिक बनान बोलोरतुया खुरेलखू (मंगोलिया), सुबह 8:30 बजे शुरुआत के बाद सातवां बाउट

Related Articles

Back to top button