स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के नौवें दिन बेहतरीन प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीका टीम को 4-3 से हराया. भारत की तरफ से वंदना कटारिया ने ताबड़तोड़ गोल करते हुए गोल की हैट्रिक लगाई. शुक्रवार को बेहतरीन जीत के बाद शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी.
भारत की तरफ से पहला गोल वंदना कटारिया ने किया. वंदना ने मैच शुरू होने के चौथे मिनट में गोल करके दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त ली. दूसरा गोल भी वंदना कटारिया ने किया. वंदना कटारिया ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 2-1 से बढ़त दिलाई. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्वार्टर के आखिरी के कुछ सेकंड में भारत के खिलाफ हाफ-टाइम में 2-2 से बराबरी की.
भारत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर तीसरे क्वार्टर की शुरुआत की. नेहा ने गेम में अपना पहला स्कोर बनाया और भारत को 3-2 से आगे किया. इसके बाद फिर से दक्षिण अफ्रीका ने कड़ी टक्कर देते हुए तीसरा गोल करके मैच 3-3 से बराबरी पर पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ग्लासबी ने पहला, हंटर ने दूसरा और मारैस ने तीसरा गोल किया.
भारत की तरफ से चौथा गोल फिर से वंदना कटारिया ने किया. इस गोल के साथ भारत ने मैच में वापसी की. 4-3 से बढ़त बनाकर भारतीय टीम ने ओलंपिक में बने रहने की उम्मीदें जिंदा रखी.