राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1-0 से दर्ज की जीत, पहली जीत से क्यों जगी उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जीत के बाद टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी आयरलैंड को मात देकर अपनी उम्मीद जिंदा रखी. भारत की महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से मात दी. ये जीत भारत को चौथे क्वार्टर में मिली. मैच में अंतिम के 3 मिनट बचे थे तो भारत के लिए रानी रामपाल और नवनीत कौर की जुगलबंदी से गोल किया गया.

भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक हॉकी की नुमाइश की. पहले 3 क्वार्टर तक गोल करने की उसकी हर कोशिश विफल रही. भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 14 पेनाल्टी कॉर्नर गंवाए. आखिरकार मैच जब अपने आखिर के 3 मिनट में था तो अनुभवी रानी रामपाल ने नवनीत कौर को पास दिया जिस पर उन्होंने गोल दागकर टीम को विजय दिला नवनीत कौर के गोल के बाद आयरलैंड टीम बौखला गई.

उसने भारतीय गोलपोस्ट पर धावा बोला और इसमें अपने गोलकीपर को भी लगा दिया लेकिन उसके सारे हथकंडे विफल हो गए. वही आयरलैंड के गोलकीपर ने भारत के हर हमले को विफल किया जबकि भारत को इस मैच में 14 पेनाल्टी कॉर्नर मिले थे. भारतीय महिला हॉकी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले ग्रुप मैच में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करनी पड़ेगी. इसके बाद भी आयरलैंड के अपना अंतिम ग्रुप मैच हारने पर भारत का क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button