स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मैडल चैंपियन को 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने का ऐलान इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने किया है. इसके साथ आईओए की सलाहकार समिति रजत पदक विजेताओं को 40 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये देगी.
इसके साथ प्रत्येक भागीदार राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को बोनस के तौर पर 25 लाख रुपये मिलेंगे. आईओए के बयान के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक प्लेयर को एक लाख रुपये देने की भी सिफारिश हुई है. आईओए इसके साथ प्रत्येक भागीदार एनएसएफ को 25 लाख रुपये और पदक विजेता एनएसएफ को 30 लाख रुपये का अतिरिक्त सहयोग देगा. वही अन्य राष्ट्रीय खेल महासंघों से प्रत्येक को 15 लाख रुपये मिलेंगे.
आईओए महासचिव राजीव मेहता के अनुसार, पहली बार आईओए पदक विजेताओं और उनके एनएसएफ को पुरस्कृत किया जायेगा. सलाहकार समिति ने भारतीय दल के हर सदस्य के लिये टोक्यो प्रवास के दौरान प्रतिदिन 50 डॉलर का भत्ता देने की भी सिफारिश की है. आईओए ने साथ ही बोला कि सदस्य राज्य ओलंपिक संघों में से प्रत्येक को राज्य में बुनियादी खेल ढांचे को विकसित करने और अधिक प्लेयर्स को खेलों से जोड़ने के लिये 15 लाख रुपये मिलेंगे.